रायपुर। छत्तीसगढ़ में हाथियों की मौत का सिलसिल रुकने का नाम नहीं ले रही है। सूरजपुर जिले कुंदरगढ़ वन क्षेत्र में एक दलदल में हाथी के बच्चे का शव पाया गया। हाथी के बच्चे की सूंड़ पर चोट के निशान पाए गए हैं। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। बताया जाता है कि पोस्टमार्टम के बाद ही बच्चे की मौत के असली वजह सामने आ पाएगी।
मिली जानकारी अनुसार इस इलाके में ग्रामीणों ने करीब 25 से 30 हाथियों का झुंड देखा था। जो जंगल की ओर से जा रहा था। आशंका जताई जा रही है कि इसी झुंड का ये बच्चा सदस्य हो सकता है। जो दलदल में फंस गया हो। काफी प्रयास के बाद जब वो नहीं निकल पाया तो झुंड उसे छोड़कर आगे बढ़ गया और भूखे प्यासे बच्चे ने संघर्ष करते हुए दम तोड़ दिया होगा। बतादें कि इस इलाके में हाथियों और मनुष्यों के बीच द्वंद्व होते रहता है। जिसके कारण अक्सर परेशानी हो जाती है। पिछले एक साल के भीतर कभी करंट लगने से या अन्य कारणों से हाथियों की मौत होते रही है।