बड़ी खबर : गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही 50 लाख के 6 क्विंटल से ज्यादा गाँजा पुलिस ने स्कॉर्पियो से किया जब्त आरोपी फरार
गरियाबंद से इस वक़्त की बड़ी खबर बता दें जहाँ पुलिस ने बड़े पैमाने में गाँजे से भरा वाहन जंगल से जब्त किया है, जिले के पांडुका थाना इलाके के टुहियामुड़ा तिराहे के पास से स्कार्पियो वाहन से 632 किलो गाँजा जब्त किया है।
जिले की एसपी पारुल माथुर को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि एक सफेद स्कॉर्पियो में गाँजे की तस्करी की जा रही है, जिस पर एसपी के निर्देश में चेकिंग पॉइंट लगाकर गाड़ियों को चेक किया ज राह था, इसी दौरान पांडुका पुलिस ने गाड़ी का पीछा करते हुए इस वाहन को जब्त किया है, इस दौरान आरोपी जंगलों का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा, 6 क्विंटल 32 किलो गाँजा पुलिस ने स्कॉर्पियो से बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए बतायी जा रही है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है, साथ ही स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक RJ 19- UB- 2916 को भी जब्त कर लिया है, फरार आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है, पुलिस को अंदेशा है, कि इस पूरे मामले में अन्तराजीय गाँजा तस्कर गिरोह शामिल हो सकते है।
उक्त कार्यवाही में पांडुका थाना प्रभारी बसंत बघेल, प्रधान आरक्षक ललित साहू, आरक्षक देवराम मनहर, जयकिशन यादव, चमन कुर्रे, स्पेशल टीम के चूणामणि देवता, दीप्तनाथ प्रधान की सराहनीय भूमिका रही।