रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कलेक्टर काँफ्रेंस में शिक्षकों के बकाया पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश कलेक्टरों को दिए। मुख्यमंत्री ने स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिलों की समीक्षा कर तत्काल रिक्त पदों को भरा जाये।
स्कूलों का करें आकस्मिक निरीक्षण
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि “स्कूल शिक्षा विभाग प्रत्येक ज़िले की समीक्षा कर रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही तत्काल पूर्ण कराये, कलेक्टर और अधीनस्थ अधिकारी स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण करें, शिक्षा की गुणवत्ता से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा”
मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने आज कलेक्टर कांफ्रेंस में अलग-अलग एजेंडों पर चर्चा की और कुल 21 एजेंडों पर जिलेवार समीक्षा की। उन्होंने आज स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के साथ-साथ शिक्षक की नियुक्ति और शिक्षण व्यवस्था को लेकर भी समीक्षा की।