मुंबई। सिने अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी ने उनकी मुश्किलों को बढ़ा दिया है। एक तरफ जहां आर्यन की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है, तो दूसरी तरफ अब इस मामले में एनसीबी ने जांच की रफ्तार को तेज कर दिया है। इस पूरे मामले में शाहरूख के घर पर जहां एनसीबी ने छापामार कार्रवाई करते हुए दस्तक दे दी है, तो अब सुशांत सिंह राजपुत मामले में भी तार जुड़ने की आशंका तेज होती जा रही है।
विदित है कि सिने अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की मौत को भले ही सुसाइड के तौर पर सामने लाया गया था, लेकिन जब इस मामले की परत खुलती गई, तो मामला ड्रग्स से जुड़ गया। सुशांत के कुछ करीबी लोगों को पहले हिरासत में लिया गया, पूछताछ हुई, गिरफ्तारियां तक हुईं, लेकिन फिर मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। पर अब आर्यन के जेल जाने के बाद सुशांत सिंह राजपुत मामले में भी नई तरावट आने लगी है।
दूसरी तरफ भारत सरकार ने मुंबई NCB के रीजनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को 6 महीने का एक्सटेंशन दे दिया है। यानी वानखेड़े 6 महीने और मुंबई में रहेंगे। तो जाहिर है कि ड्रग्स केस मामले से जुड़े लोगों की नींद उड़ी रहेगी।
निशाने पर करण जौहर
इस पूरे मामले में प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर का पुराना मामला भी खुलने की आशंका है, जिसे अब तक बंद नहीं किया गया है। ऐसे में करण की मुश्किलें भी बढ़नी तय है। उल्लेखनीय है कि शाहरूख और करण के घनिष्ठ पारिवारिक संबंध हैं, ऐसे में इन रिश्तों के पीछे की असल कहानी को उजागर करने में एनसीबी कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है।