रायपुर । राजधानी के नए अंतरराज्यीय बस टर्मिनल भाठागांव का शुभारंभ हुए दो माह होने को हैं, लेकिन अब तक यहां से यात्री बसों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है। बस आपरेटर लगातार समय की मांग कर भाठागांव जाने से बच रहे हैं, लेकिन अब निगम प्रशासन सख्त हो गया है। दिवाली के बाद से यात्री बसों का संचालन शुरू कराने पर निगम अड़ा हुआ है। फिलहाल दिवाली तक एक तरह से छूट दी गई है।
हालांकि, अभी तक नए बस टर्मिनल के संचालन को लेकर परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी नहीं की है, इसका फायदा भी बस आपरेटरों को सीधे तौर पर मिला है। लिहाजा वे भी दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, नए अंतरराज्यीय बस टर्मिनल भाठागांव में सुविधाएं न होने को लेकर बस आपरेटर पंडरी छोड़कर फिलहाल जाना नहीं चाह रहे है।
हालांकि, नगर निगम व जिला प्रशासन ने मिलकर काफी हद तक वहां पर सुविधाएं उपलब्ध कराई है बावजूद इसके बस आपरेटर सारी दिक्कते दूर होने पर वहां से बसों का संचालन करने को तैयार है।
यह है दिक्कत
नए अंतरराज्यीय बस टर्मिनल भाठागांव फिलहाल पार्किंग व्यवस्था, निविदा होने के बाद भी दुकान, ऑफिस का आवंटन, बस टर्मिनल के रास्ते को हाइवे से जोड़ने, यात्रियों के लिए सुलभ शौचालय, प्रतीक्षालय आदि सुविधाएं फिलहाल शुरू नहीं की जा सकी हैं।