गुरु ज्ञान का सागर होता है और वह अपने शिष्य को अपने ज्ञान से सींचकर पल्लवित करता है, तब जाकर एक शिष्य बेहतर इंसान बन पाता है, लेकिन आज के दौर में शिक्षा के मायने ही बदल गए हैं। शिक्षा जगत से एक मामला सामने आया है, जो दिल दहलाने वाला है। एक शिक्षक ने अपने छात्र को इस बुरी तरह पीट दिया, उसकी जान ही चली गई है।
मामला राजस्थान के चूरू जिले के सालासर थाना क्षेत्र का है। यहां बुधवार को एक निजी स्कूल के शिक्षक ने एक छात्र की इस बुरी तरह से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है।
सालासर थानेदार संदीप विश्नोई के मुताबिक कोलासर गांव का रहने वाला 13 वर्षीय छात्र गणेश एक निजी विद्यालय में 7वीं कक्षा में पढ़ता था। यहां पदस्थ एक शिक्षक ने अपनी कक्षा के बच्चों को होमवर्क दिया था। गणेश ने होमवर्क नहीं किया, तो शिक्षक ने आपा खो दिया और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थानेदार विश्नोई ने बताया कि छात्र के पिता की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर शिक्षक मनोज (35) को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और किशोर न्याय (बालाकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया गया है।