अनुराधा चौधरी, दहशत का एक ऐसा नाम जिसे अदालत ने न्यायिक हिरासत में रखे जाने का फरमान सुनाया। जिस जेल में अनुराधा चौधरी को रखने का आदेश हुआ था, वहां के जेलर ने अपने जेल में रखने से माफी मांग ली। जेलर ने इसके पीछे भले ही सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है, लेकिन हकीकत यह है कि अनुराधा चौधरी को अपने जेल में रखने से डीडवाना जेल प्रशासन खौफजदा था। जिसके चलते अब अनुराधा चौधरी को सेंट्रल जेल अजमेर में शिफ्ट कर दिया गया है।
कौन है अनुराधा चौधरी
राजस्थान में हाईप्रोफाइल क्राइम जगत में अनुराधा चौधरी का नाम कुख्यात है। अनुराधा को लेडी डॉन के नाम से भी संबोधित किया जाता है। आज उस लेडी डॉन को सेंट्रल जेल अजमेर की महिला बैरक में शिफ्ट कर दिया गया। अनुराधा चौधरी एक कुख्यात गैंगस्टर के तौर पर राजस्थान के डिडवाना का जाना पहचाना नाम है, तो उसका पति काला जठेड़ी भी अपराध जगत का बड़ा नाम है।
अपहरण मामले में थी फरार
लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की तलाश एक हाइप्रोफाइल अपहरण मामले को लेकर चल रही थी। आरोप है कि इंदर चंद अपहरण मामले में उसका ही हाथ था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे परबतसर जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच डीडवाना कोर्ट लेकर आई। इस दौरान उसे काफी देर तक पुलिस सुरक्षा में गाड़ी में ही बैठाए रखा। पेशी का समय आने पर सुरक्षा के साथ उसे कोर्ट में ले जाया गया। पेशी के बाद उसे डीडवाना जेल भेजने के आदेश दिए, लेकिन डीडवाना डिप्टी जेलर जितेन्द्र सिंह ने सुरक्षा का हवाला देते हुए असहमति जता दी। ऐसे में उसे अजमेर लाया गया।