मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता नवाब मलिक ने गुरुवार को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल प्रमुख समीर वानखेड़े पर निशाना साधते हुए कहा कि वो यह जानना चाहते हैं कि वानखेड़े महामारी के कारण लागू लाकडाउन के दौरान दुबई और मालदीव में अपने परिवार के साथ क्या कर रहे थे? उन्होंने एनसीपी प्रमुख को जेल भेजने की भी धमकी दी। इस पर वानखेड़े ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ‘मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है। मैं एक छोटा सरकारी अधिकारी हूं। वे बड़े मंत्री हैं। ड्रग्स हटाने के लिए अगर वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं तो मैं उसका स्वागत करता हूं।’
मलिक ने वानखेड़े को ‘कठपुतली’बताते हुए कहा कि वह एक साल के भीतर अपनी नौकरी खो देंगे। पुणे जिले की मावल तहसील में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मलिक ने कहा,’उनके पास वानखेड़े कठपुतली है। वह लोगों के खिलाफ फर्जी मामले उठाते हैं। मैं समीर वानखेड़े को इस मंच से चुनौती देता हूं कि एक साल में उनकी नौकरी चली जाएगी। वह सलाखों के पीछे होंगे। इस देश के लोग आपको सलाखों के पीछे देखे बिना चुप नहीं रहेंगे। वानखेड़े फर्जी गतिविधियों में लिप्त हैं और हमारे पास इसे साबित करने के लिए सबूत हैं। एक बार वे सबूत सामने आने के बाद वह नौकरी जारी नहीं रख पाएंगे।’
नवाब मलिक के बयान पर पलटवार करते हुए वानखेड़े ने कहा, ‘ वो कोई भी समय बता रहे हों, मैं कभी दुबई नहीं गया। यह जांचने के लिए तंत्र हैं कि कोई व्यक्ति कहां है। यह पूरी तरह से झूठ है। मैं अपनी बहन के साथ कभी दुबई नहीं गया। यह झूठा और पूरी तरह से निंदनीय है।’
नवाब मलिक द्वारा शेयर किए गए फोटो पर वानखेड़े ने कहा, ‘ये मुंबई की तस्वीरें हैं। मैं मुंबई में था। सच्चाई को कोई चीज की आंच नहीं। पता करें कि मैं कहां था, हवाई अड्डे से डेटा प्राप्त करें। मेरे पासपोर्ट और वीजा के माध्यम से सब कुछ सत्यापित करवाएं।’
वानखेड़े ने आगे कहा, ‘पिछले 15 दिनों में हम पर निजी हमले हो रहे हैं। मेरी मृत मां, बहन और सेवानिवृत्त पिता पर हमले हो रहे हैं। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। मैं एक केंद्र सरकार का कर्मचारी हूं, इसलिए मुझे अपने वरिष्ठों से उचित अनुमति लेनी होगी और उसके बाद मैं कानूनी कदम उठाउंगा। मेरा मनोबल नीचे नहीं जाएगा। यह और भी मजबूत होगा। मैं और भी बेहतर काम करूंगा।’