कार्तिक मास प्रारंभ हो चुका है, इसका मतलब यह है कि मानसून की देश से विदाई हो चुकी है, लेकिन लौटते मानूसन ने देश में हाहाकार मचाया, तो मानसून की वापसी के बावजूद देश के कई हिस्सों में अब भी अलर्ट जारी किया गया है। ताजा मामला राजस्थान का है, जहां के लिए मौसम अनुमान जारी करते हुए बताया गया है कि प्रदेश की राजधानी जयपुर के अलावा कई जिलों में 23 से 25 अक्टूबर के बीच भारी और मध्यम बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं।
मौसम विज्ञान के मुताबिक राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर और जयपुर संभाग के कुछ जिलों में 23 और 24 अक्टूबर को बारिश हो सकती है। उत्तरी भारत और पाकिस्तान के क्षेत्र में सक्रिय होते एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिलेगा। जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 23 और 24 अक्टूबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर, चूरू और सीकर जिलों के कुछ स्थानों पर 23 अक्टूबर को मेघगर्जन के साथ बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान आकाशीय बिजली चमकने और मेघगर्जन के साथ 30 से 40KM स्पीड से तेज हवाएं भी चल सकती है।
उन्होंने बताया कि इस पश्चिमी विक्षोभ का असर 2 दिन रहेगा। इन दो दिन के अंदर राज्य के उत्तरी भागों में हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है। इसके बाद 25 अक्टूबर से इस सिस्टम का असर पूरी तरह से खत्म होगा। तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी।
किसानों के लिए चेतावनी
मौसम विभाग ने किसानों के लिए चेतावनी जारी की है। विभाग ने उन किसानों के लिए चेतावनी जारी की है, जो खरीफ की फसलों की कटाई कर रहे हैं या कटाई करने के बाद फसलों को मंडियों, खेतों या खुले आसमान में रखे हुए हैं। ऐसी स्थिति में बारिश और आंधी के कारण अनाज भीगने से नुकसान हो सकता है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने आगाह किया है कि अनाज को बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें।