रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के तत्वाधान में कुम्हारी जूडो क्लब एवं अनलिमिटेड जूडो एकादमी, हाउसिंग बोर्ड, भिलाई द्वारा 20 वीं राज्य स्तरीय सब जुनियर एवं कैडेट जूडो प्रतियोगिता (बालक/बालिका) का आयोजन 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक मंगल भवन, खारुन ग्रीन कुम्हारी में किया जा रहा था, जिसका आज समापन समापन समाहरोह आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि स्मिता बघेल तथा मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर कुम्हारी, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ महासचिव गुरु चरण सिंह होरा, उपाध्यक्ष और सीईओ बसीर अहमद खान, कोषाध्यक्ष सहीराम जाखड़, प्रदेश जुडो अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, राजीव मैनन, सलाहकार छत्तीसगढ़ प्रदेश जुडो संघ थामस गिल्सन, प्रमोद सिंह राजपूत, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, विधायक प्रतिनिधि शिरीष बंसल, एल्डरमैन पवन अग्रवाल, जानकी ध्रुव, मनहरण यादव, प्रमोद चंद्राकर और धनेश पटेल समेत पार्षदगण के विशेष तिथ्य में संपन्न किया गया।
मुख्य अतिथि स्मृति बघेल ने विजय बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि, बच्चे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने के लिए तैयारी करें और पदक प्राप्त कर प्रदेश को गौरांकित करें, विशेष अतिथि मनीष बंछोर ने अपने उद्बोधन में इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि बहुत ही जल्द इस क्षेत्र में जूडो के एकेडमी का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा और अगली प्रतियोगिता का आयोजन एकेडमी में किया जाएगा। श्री होरा ने मुख्यमंत्री बघेल का आभार जताते हुए कहा कि, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मुख्यमंत्री बघेल द्वारा राज्य में खेल सुविधाओं की बढ़ोतरी और खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए लगातार अहम् निर्णय लिए जा रहे है। वहीँ प्रस्तावित जुडो एकेडमी को प्रारंभ करने के लिए प्रयास तेज किये जा रहे है।
कार्यक्रम के समापन की घोषणा अरुण त्रिवेदी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के द्वारा किया गया। राष्ट्रीय गान के साथ ही 20वी राज्य जूडो प्रतियोगिता का समापन किया गया।