रायपुर। ग्रीनआर्मी ऑफ रायपुर द्वारा पॉलीथिन मुक्ति के लिए सप्ताहिक बैंठक और दिपावली मिलन समारोह का आयोजन सम्पन्न किया गया।
ग्रीनआर्मी ऑफ रायपुर द्वारा आनंद समाज वाचनालय ब्राम्हणपारा में दिपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, संस्था के जनसंपर्क अधिकारी शशीकांत यदु ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रीनआर्मी ऑफ रायपुर के 15 जोन सदस्यों एवं शहरवासीयों को एकत्र कर पॉलीथिन मुक्ति अभियान की विस्तृत जानकारी प्रदान करना था, संस्था के इस आयोजन में लगभग 200 से अधिक लोग शामिल हुए, आयोजन के दौरान उपस्थित नये सदस्यों का शपथ ग्रहण, सदस्यता प्रमाण पत्र, तथा वैश्विक महामारी कोरोना में योगेश यदु, विजय वर्मा एवं अन्य कोराना योद्धाओं द्वारा किये गए कार्य करने पर कोरोना योद्धा सम्मान से अलंकृत किया गया।
संस्था रायपुर शहर के विभिन्न बाजारों में पॉलीथिन मुक्ति हेतु प्रचार प्रसार कर रही है जिसके लिये संस्था द्वारा बाजारो में पेपर स्टीगर, पेपर थैलों एवं जनजागरूता के नारे तथा नुक्कड नाटक का सहारा लिया जा रहा है।
ग्रीनआर्मी ऑफ रायपुर द्वारा सेन समाज को उनके उत्कृष्ट कार्यो हेतु सम्मानित किया गया, संस्था द्वारा आयोजित दिपावली मिलन समारोह में सेन समाज और ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर में शामील समाज के सदस्यों को ग्रीनआर्मी ऑफ रायुपर द्वारा सदस्यता प्रमाण प़त्र एवं शपथ ग्रहण भी कराया गया। डॉ मनोज ठाकुर ने कहा कि समाज पर्यावरण, संरक्षण, संवर्धन, के लिये ग्रीनआर्मी के साथ कंधा से कंधा मिलाकर हर परिस्थति में साथ मिलकर कार्य करेेगी। तथा प्रदुषण मुक्त दिपावली मनायेगी।
संस्था के संस्थापक अमिताभ दुबे ने कहा कि प्लास्टिक ऐसा पदार्थ है जिसे मनचाहे रूप में ढाला एवं बनाया जा सकता है, इसे बनाने हेतू कोयला, पेट्रोलियम, सेल्यूलोज, नमक सल्फर आदी का उपयोग भारी मात्रा में किया जाता है जो की पर्यावरण एवं मानव जिवन के लिए बहुत ही खतरनाक है, प्लास्टीक के उपयोग से जमिन की उर्वरा शक्ति नष्ट हो रही है, एवं भूगर्भीय जल स़्त्रोत भी प्रदुषित हो रही है।
एन.आर नायडू ने के कहा कि पहले लोग खरीदी करने जाते थे तो कपडे के थैले लेकर जाते थे लेकिन आजकल खाली हाथ जाते है और पॉलीथिन में भरकर समान खरीद लाते है। पुषोत्तम चन्द्रकार ने कहा कि प्लास्टिक एक ऐसा पदार्थ है जो कि मिट्टी में आसानी से घुलमिल नही सकता, इसलिये इसका रिसायकलिंग किया जाता है किन्तु यह भी प्रदुषण को बढावा देती है।
इस अवसर पर संस्था के ग्रिनविंग अध्यक्ष मोहन वर्ल्यानी का जन्मउत्सव संस्था द्वारा साल, श्रीफल, बुके, एवं अन्य उपहार देकर बढ़ी धूमधाम से मनाया गया। वार्ल्यानी का कहना है कि प्लास्टिक के कचरा से निजात पाने के लिये ही जन्मउत्सव का आयोजन ग्रिनऑर्मी के साथ किया गया ताकि इस उत्सव में शामिल दोस्तों, परीवारजनो, एवं शुभचिंतकों को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव से अवगत कराया जा सके। संस्था द्वारा अक्टूबर, नवंबर दिसम्बर तक लगातार बाजारो में जाकर जनजागरूकता रैली निकाली जायेगी इस अवसर पर खरीदार एवं दुकानदान, गुमटियों,ठेलों, दुकानों में थैला वितरण एवं पेपर स्टीगर का वितरण किया जायेगा।
कार्यक्रम का समापन स्वरूची भोज, पेपर थैलो का वितरण, जनजागरूकता स्टीगर बांटकर किया गया। दिपावली मिलन समारोह के इस अवसर पर मुख्य रूप से एन.आर. नायडू, पुरूषोत्तम चन्द्रकर, गुरदपीप टुटेजा, पी.के साहु, रविठाकुर, डां हिेतेश दिवान प्रकाश दिवान, हरदपी कौर, सुनिता चंसुरिया, लक्ष्मीनारायाण लाहोटी, लक्ष्य जी, उपस्थित रहे। संस्था का दिपावली मिलन समारोह सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ जिसके लिये संस्था के संस्थापक अमिताभ दुबे ने शामील सभी लोगों को आभार व्यक्त किया हैं।