नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ने वैक्सीन बनने के पहले तक जिस तरह का तांडव मचाया, उसकी आगोश में हजारों जानें समा गईं, परिवार का परिवार तबाह हो गया। लेकिन गुरुवार को इसी भारत ने सफलता का एक नया अध्याय लिखा है, एक नया इतिहास रच दिया है। आज उसी सफलता को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन के 100 करोड़ पार होने पर देश को बधाई दी।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत विकट परिस्थितियों में था, मन में डर था, खौफ के साये में हर परिवार जीवनयापन कर रहा था, लेकिन हिम्मत किसी की कम नहीं हुई। पीएम मोदी ने कहा कि मेरे देश के लोगों ने जिस तरह से कर्तव्य का पालन किया, संयम को टूटने नहीं दिया। उसका ही परिणाम है कि आज उस बड़ी सफलता को हासिल किया है। भारत ने कल यानी गुरुवार को 100 करोड़ वैक्सीन डोज़ का कठिन लेकिन असाधारण लक्ष्य प्राप्त किया। इस उपलब्धि के पीछे 130 करोड़ देशवासियों की कर्तव्यशक्ति लगी है इसलिए ये सफलता हर देशवासी की सफलता है।
Addressing the nation. Watch LIVE. https://t.co/eFdmyTnQZi
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2021
पीएम मोदी ने कहा कि आज भी हम पूरी तरह से सफल नहीं हुए हैं। शत—प्रतिशत सफलता का ध्वज भारत में उस दिन लहराएगा, जब प्रत्येक देशवासी को दोनों डोज लग जाएंगे। देश के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरु होगा और उन्हें भी कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षित करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा।