कोरोना टीकाकरण अभियान में गुरुवार को भारत ने 100 करोड़ डोज पार करने के साथ ही नया इतिहास रच दिया। इसे लेकर डा कृष्णा ईला ने कहा कि भारत ने सरकार से लेकर नागरिकों तक के सामूहिक प्रयासों से 100 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा हासिल करने में एक अद्भुत काम किया है। बता दें कि देश में फिलहाल 18 साल से ऊपर के लोगों का कोरोना टीकाकारण हो रहा है। इसके लिए तीन टीकों का इस्तेमाल हो रहा है। भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के अलावा सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया की कोविशील्ड और रूसी वैक्सीन स्पुतनिक v का इस्तेमाल हो रहा है।

कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी। सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियो और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण हुआ। इसके बाद एक मार्च को गंभीर बीमारी वाले 45 से ऊपर और 60 साल से ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण की अनुमति दी गई।  एक अप्रैल को 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण की अनुमति दी गई। एक मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण होने लगा।