कोटा। दिवाली के ठीक बाद चंद्र प्रकाश की सगाई और फिर शादी होने वाली थी। इससे पहले युवक ने डॉन की धमकी से घबराकर खुद को मौत के हवाले कर दिया। अब इस पूरे मामले में जो खुलासा हुआ है और जानकारी सामने आई है, वह बेहद ही चौंकाने वाली है। जिस डॉन की धमकी से चंद्र प्रकाश घबरा गया और खुदकुशी कर ली, वह उसके साथ काम करने वाली लड़की का ममेरा भाई है। पूरा मामला राजस्थान के कोटा का है।
Read More : रीटा को चढ़ा बोल्डनेस का बुखार, भूल गईं पैंट पहनना!
चंद्र प्रकाश के परिजनों के मुताबिक 7 नवंबर को उसका लग्न होना था। शादी के लिए 14 नवंबर की तारीख तय कर रखी थी। परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन धमकी से परेशान होकर चंद्र प्रकाश ने घर में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। इधर, घर वाले थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। घरवालों ने यहां तक कह दिया कि यदि न्याय नहीं मिला तो तोड़फोड़ करेंगे और पुलिस को भी मारेंगे। थाने में घुसकर भी मारपीट करने की बात कही।
मुकुट ने बताया कि चन्द्र प्रकाश 10वीं तक पढ़ा है। कंसट्रक्शन साइट पर काम करता है। पुलिस जांच में सामने आया कि उसके साथ एक लड़की काम पर जाती थी। धमकी देने वाला उसके मामा का बेटा था। वहीं उसे फोन पर धमकी देकर रुपए मांग रहा था। मोर्चरी में पोस्टमार्टम के दौरान जब चंद्र प्रकाश के फोन पर कॉल आया तो इसका खुलासा हुआ। सुसाइड नोट में लड़की और उसके भाई दोनों के नाम का जिक्र था। प्रारंभिक जांच में रुपए का लेन-देन सामने आया है।
Read More : CG CRIME NEWS : दोस्त की बहन को घर से बाहर बुलाया मिलने, फिर घसीटते हुए खंडहर में लेजाकर किया दुष्कर्म
मामले को लेकर लड़की के पिता ने बताया कि चंद्र प्रकाश ने बीसी चला रखी थी। जिसमें बहुत से लोग जुड़े हुए हैं। बीसी में एक निश्चित अवधि में एक बार कई लोग बराबर पैसा मिलाते हैं और बारी-बारी से यह पूरा पैसा एक व्यक्ति को मिलता है। कुछ रुपयों की जरूरत होने पर दोनों ने चंद्र प्रकाश से उधार मांगे थे। धमकी देने जैसी कोई बात नहीं है।