गरियाबंद : लड़की का फोटो व्हाटसअप स्टेटस में डालकर बदनाम करने की कोशिश, गिरफ्तार
गरियाबंद। लड़की की फोटो व्हाटसअप पर लगाकर उसे बदनाम करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। मामला फिंगेश्वर थाना से जुड़ा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता ने फिंगेश्वर थाना में शिकायत दर्ज कराया कि आरोपी युवक उसे आते जाते कई दिनों से घूरता था ओर चुपके से फोटो खींचकर उसे बदनाम करने की नीयत से अपने व्हाटसअप स्टेटस पर उसकी फोटो डालकर लिखा कि “आज मैं मरने जा रहा हूँ, बेवफा सनम तुमने मुझे शादी करूँगी करके धोखा दिया है, मेरे जीवन को नरक में डाल दिया है”
पीड़िता को जैसे ही इसकी जानकारी लगी उसने फिंगेश्वर थाना पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया और फिर आदेश मिलने पर अरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी राजेश जगत ने बताया कि आरोपी कमलनारायण ने लड़की को बदनाम करने की नीयत से अपने व्हाटसअप स्टेटस पर उसकी फोटो लगाकर शेयर किया। पीड़िता की शिकायत पर बासीन निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबुल कर लिया है। घटना में प्रयुक्त मोबाइल को भी जप्त कर जांच किया गया तो आरोपी के खिलाफ अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फिंगेश्वर निरीक्षक राजेश जगत, सउनि हुमन सिंह ध्रुव, प्र०आर० रंजीत साहू, आर० भानुप्रताप साहू, यादराम पटेल, रवि सोनवानी, म०आर० कामिनी साहू की सराहनीय भूमिका रही।