इंदौर। अक्सर फिल्मों में कुछ एक ऐसे सीन देखने को मिलते हैं जहां चांटा मारना कई बार इतना घातक साबित होता है कि विलन या फिर हीरो उस व्यक्ति का हाथ ही काट देता है। कुछ ऐसी ही घटना देखने को मिली इंदौर में भी जहां एक किराना व्यवसाई द्वाराएक बदमाश पर चांटा जड़ जड़ना भारी पड़ गया।
ALSO READ : डॉन की धमकी से घबराए, कोटा के युवक ने की खुदकुशी, सामने आई चौंकाने वाली हकीकत
गुस्साए बदमाश ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 2 महीने बाद उस किराना व्यापारी के हाथ का पंजा काट दिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले में प्रकरण दर्ज किया और कुछ आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया है। वहीं मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया है। गंभीर हालत में व्यापारी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ALSO READ : दोस्त की बहन को घर से बाहर बुलाया मिलने, फिर घसीटते हुए खंडहर में लेजाकर किया दुष्कर्म
खुडैल थाना क्षेत्र के देवगुराडिया स्थित पत्थर मुंडला में रहने वाले किराना व्यापारी फरहान अंसारी का करीब 2 महीने पहले आजाद नगर में रहने वाले सलीम लाला से किसी बात पर विवाद हुआ था और इसी बीच किराना व्यापारी ने समीर लाला पर चांटा जड़ दिया था। हालांकि उस समय मामला रफा-दफा हो गया, लेकिन कल अचानक समीर लाना किराना व्यापारी पर हमला बोल दिया।
ALSO READ : कोरोना के बाद इस नई बिमारी से 7 लोगों की मौत, मचा हड़कंप, मछली से संक्रमण बढ़ने की आशंका!
इस घटना में समीर लाला ने किराना व्यापारी का सीधे हाथ का पंजा काट दिया और घटना से फरार हो गया। सूचना के बाद 108 की मदद से पुलिस ने घायल को उपचार के लिए एमवाई अस्पताल भिजवाया। वहीं मामले में प्रकरण दर्ज कर दो आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। मुख्य आरोपी फिलहाल फरार हैं जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।