बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कलेक्टर और आईजी/एसपी कॉन्फ्रेंस के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर अमल होता नजर आने लगा है। राजधानी रायपुर में जहां हुक्का बार के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है, तो बिलासपुर में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
ताजा जानकारी के मुताबिक बिलासपुर में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिले के तीन गांवों में आबकारी विभाग ने दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक कच्ची शराब निर्माण की जानकारी विभागीय अधिकारियों को मिली, जिसके तत्काल बाद ही टीम गठित कर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध शराब की सूचना मिलते ही आबकारी विभाग ने तीन गांव नगारडीह, लमकेना और बेल्हा में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान 278 लीटर कच्ची शराब और 13 हजार किलो महुआ लहान जब्त किया। वहीं 22 लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में मध्यप्रदेश, हरियाणा सहित कुछ और प्रदेशों से अवैध शराब खपाए जाने का खेल दबे पांव जारी है, जिसमें कई मामलों का खुलासा हो चुका है, उसके बावजूद यह सिलसिला नहीं थम पा रहा है। हालांकि पुलिस और आबकारी विभाग इन मामलों को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है।
campaign against illegal drug