India vs Pakistan match update T20 world cup 2021: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ करने जा रही है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। खबर लिखे जाने तक 10 ओवर में भारत ने 6 विकेट पर 144 रन बनाए थे।
कोहली की कप्तानी पारी, जमाया अर्धशतक
टीम इंडिया के लिए इस महामुकाबले में टास हारने के बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ओपनिंग करने उतरी। शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा को पहले ओवर में ही आउट कर दिया। 1 गेंद खेलकर वह बिना रन बनाए lbw होकर वापस लौटे। इसके बाद अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर शाहीन ने केएल राहुल को 3 रन पर क्लीन बोल्ड कर भारत को उन्होंने दूसरा झटका दिया। टीम इंडिया का तीसरा विकेट सूर्यकुमार यादव के तौर पर गिया और उन्हें हसन अली ने 11 रन पर मो. रिजवान के हाथों कैच आउट करवा दिया।
कप्तान कोहली के साथ मिलकर पारी को संभालते हुए रिषभ पंत ने 53 रन की साझेदारी निभाई। 30 गेंद पर 39 रन बनाकर शादाब खान की गेंद पर बड़ा शाट खेलने की कोशिश में पंत आउट हुए। कप्तान विराट ने शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाया। 45 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से उन्होंने अपने पचास रन पूरे किए। 49 गेंद पर 57 रन की पारी खेलकर कोहली भी शाहीन के शिकार हुए।
भारत की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस राउफ, शाहीन अफरीदी