रायपुर। छग स्टेट पिकलबाल एसोसिएशन द्वारा दिनांक 24 अक्टूबर रविवार को राज्य की प्रथम स्टेट चैम्पियंशिप का आयोजन यूनियन क्लब रायपुर में किया गया. जिसमे राज्य के विभिन्न क्लबो संस्थाओ एवम जिलो से लगभग 80 खिलाड़ियों जिसमे 50 पुरूष एवम 30 महिला खिलाड़ीयो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया स्पर्धा का उद्घाटन पिकलबाल संघ के अध्यक्ष कमलजीत सिंह होरा एवम छःग ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने किया स्पर्धा के मुख्य निर्णायक सी आर पी एफ के अर्जुन सिंह शेखावत है स्पर्धा में विजेता खिलाड़ियों को ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा,प्रदेश पिकलबाल संघ के अध्यक्ष कमलजीत सिंह होरा ने किया
स्पर्धा के परिणाम इस प्रकार रहे.
अंडर14 बालक फायनल में विहार शरण भाटिया ने गुरवीर सिंह आनन्द को 15-10 से हराकर राज्य विजेता बने तृतीय स्थान पर दिव्यांशु रहे.
अंडर 14 बॉयज डबल्स फायनल में विहार शरण भाटिया एवम उदय की जोड़ी ने जेफा एवम दिव्यांशु को 15-9 से हराकर विजेता बने तृतीय स्थान पर आकाश एवम गुरवीर की जोड़ी रही.
अंडर 14 मिक्स डबल्स फायनल में शिवांश एवम यशिका ने आकाश एवम आँचल को 15-11 से हराकर विजेता बने तृतीय स्थान पर विहार एवम विभा की जोड़ी रही
अंडर 14 गर्ल्स सिंगल्स फायनल में हेमिका जिंदल ने पूर्णिमा को 15-12 से हराकर विजेता बनी तृतीय स्थान पर सुहानी पाठक रही.
अंडर 14 गर्ल्स डबल्स फायनल में काजल एवम यशिका सोमानी की जोड़ी ने चंचल एवम तरुणा की जोड़ी को 15-11से हराकर विजेता बने तृतीय स्थान पर
मेंस सिंगल्स फायनल में लुकेश नेताम ने रोहित सेंटियागो को 21-18 से हराकर राज्य विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया तृतीय स्थान पर अजय तांडी रहे
मेंस डबल्स में रुपेंद्र सिंह चौहान एवम अर्जुन सिंह शेखावत की जोड़ी ने राधेश्याम एवम नरेंद्र वर्मा फायनल में 21-12 से हराकर विजेता बने,तृतीय स्थान पर महेश द्विवेदी एवम अजय तांडी की जोड़ी रही.
वेमेंस सिंगल्स फायनल में उर्वशी बनजारे ने निधि को 15-13- से हराकर राज्य विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया तृतीय स्थान पर बिलासपुर की मुक्ता मेरसा रही
ओपेन मिक्स डबल्स फायनल में नरेंद्र वर्मा एवम मेघा की जोड़ी ने
महेश द्विवेदी एवम लतिका खंडेलवाल को 15-13 से हराकर ,फायनल में विजेता बने तृतीय स्थान पर लुकेश नेताम एवम सुहानी पाठक रहे