रायपुर। ग्रीनआर्मी ऑफ रायपुर द्वारा चंगोराभांठा बाजार में पॉलीथिन मुक्ति के लिए जन जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।जनंसपर्क अधिकारी शशीकांत यदु ने बताया की पॉलीथिन मुक्त हो रायपुर हमारा इस उद्देश्य से ग्रीनआर्मी ऑफ रायपुर प्रत्येक शनिवार रायपुर के सब्जि बाजारों में जाकर पॉलीथिन मुक्ति हेतू जनजागरूकता रैली निकाली जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को चंगोराभांठा सब्जि बाजार में जन जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें ग्रीनआर्मी ऑफ रायपुर के सदस्यों के अलावा, स्थानिय निवासी भी बढ़ी संख्या में रैली में मौजूद रहे।
पेपर बैग का किया वितरण
रैली के दौरान खरीददारों, दुकानदारों, दुकानों, होटल, गुमटियों एवं आस पास के निवास स्थल में पेपर बैग का वितरण एवं जन जागरूकता का स्टीगर लगायें गयें, रैली के दौरान ग्रीन आर्मी द्वारा नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया जो कि लोगों का ध्यानकर्षण का केन्द्र रहा।
पार्षद मीलन चौबे रही शामिल
इस पुरी रैली में नेता प्रतिप़क्ष के वरिष्ठ स्थानिय पार्षद मीलन चौबे भी उपस्थित रही। साथ ही ग्रीन आर्मी के नये सदस्यों को स्थानिय पार्षद मीलन चौबे के हाथों ग्रीनआर्मी सदस्यता प्रमाण पत्र, बैच, आईकार्ड देकर सम्मानित किया गया। संस्था का यह अभियान अक्टूबर, नवंबर, दिसम्बर माह तक निरंतर जारी रहेगा।
वहीँ सड़क पर पॉलीथिन फेंकने और गंदगी फैलाने वालो पर नगर निगम रायपुर के साथ मिलकर कड़ी कार्यवाही किया जायेगा। साथ ही शासन, प्रशासन एवं जिम्मेदार अधिकारी को कार्यवाही हेतू ज्ञापन सौंपा जायेगा, जब तक यह रायपुर शहर पॉलीेथिन मुक्त न हो जाये तब तक यह कार्य निरंतर जारी रहेगा।
आधुनिक युग पंहुचा रही चोट – संस्थापक अमिताभ दुबे
संस्था के संस्थापक अमिताभ दुबे ने कहा कि वर्तमान समय में पालीथिन, पाउच, औरी पन्नी, ये तिनों पर्यावरण के लिये बहुत ही घातक शाबित हो रहे है। अघ्यक्ष डॉ पुरूषोत्तम चन्द्रकर ने बताया कि पर्यावरण को सबसे अधिक आधुनिक युग में सुविधाओं के विस्तार ने ही चोट पहुंचाई है अब यही प्लास्टिक मानव जिवन के साथ पर्यावरण के लिये खतरा पैदा कर रहा है, भूमि की उर्वरा क्षमता, भूगर्भिय जल स्त्रोत एवं इसे जलाने के निकलने वाले धुएं पर्यावरण को प्रदूषित कर रहा है।
बन रहा बीमारियों का कारण
सचिव कविता कुंबज ने कहा पॉलीथिन के इस्तेमाल कर हम विभिन्न धातक बिमारीयों को न्योता दे रहे है, रात्रि लहरी ने कहा कि पॉलीथिन का ऐसे ही फेंक देने से नालिया जाम हो रही है, जिसके कारण मलेरिया, डेंगू ,टाईफाईड जैसे बिमारीयां पनप रही है।
काल के गाल में समा रहे पशु, पक्षी
नेता प्रतिप़क्ष के वरिष्ठ स्थानिय पार्षद मीलन चौबे ने कहा कि पॉलीथिन का इस्तेमाल बिल्कुल बंद होने चाहिये, इससे पशु, पक्षी भी काल के गाल में समा रहे है इसे तत्काल बंद नही किया गया तो इसका दुष्परीणाम बहुत ही गंभिर होगा। इन्ही सब परेशानियों का सामना आगे भविष्य में न करना पडे इस लिऐ ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर ने इस विषय को बहुत ही गंभिरता से लिया है और ये अभियान शुरू किया है।
ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर ने शहर वासियों से पॉलीथिन उपयोग न करने और जब भी दुकान या बाजार जाये तो कपड़े का थैला लेकर जाने अपिल की है, चंगोराभांठा की इस जनजारूकता रैली में संस्था के संस्थापक अमिताभ दुबे, जोन अध्यक्ष डॉ पुरूषोत्तम चन्द्रकार, कविता कुंबज, रात्रि लहरी, स्थानिय पार्षद मीनल चौबें, सुनिता चंसुरिया, पदमनी वर्मा, ललित कांकडे, कृष्ण कुमार वर्मा पुनिता चंन्द्रा, एन. आर नायडू, पी. के साहू,गोपा शर्मा, भारती श्रीवास्तव, एवं स्थानिय निवासी मुख्य रूप से उपस्थि रहे। साथ ही कार्यक्रम की सफलता के लिये संस्थापक अमिताभ दुबे ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया है