रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से पिकलबॉल स्टेट चैम्प्यिनशिप टूर्नामेंट शुरु हो गया है। आज इस टूर्नामेंट का शुभारंभ CGOA महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने किया। राजधानी के यूनियन क्लब में आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 70 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 20 महिला संवर्ग की खिलाड़ी शामिल हैं।
यह टूर्नामेंट छग स्टेट पिकलबाल एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित किया गया है। राज्य में पहली बार है जब पिकलबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। CGOA महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने इस बात के लिए राज्य पिकलबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलजीत सिंह होरा को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। इस स्पर्धा के मुख्य निर्णायक CRPF के अर्जुन सिंह शेखावत होंगे। स्पर्धा में विजेता खिलाड़ियों को ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा,प्रदेश पिकलबाल संघ के अध्यक्ष कमलजीत सिंह होरा सम्मानित करेंगे
बता दें कि अभी हाल ही में छग प्रदेश पिकलबॉल एसोसिएशन का गठन हुआ है, जिसमें सरदार कमलजीत सिंह होरा को अध्यक्ष एवं रूपेंद्र सिंह चौहान को सचिव नियुक्त किया गया है। छग ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरूचरण सिंह होरा इस पिकलबाल एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।
बताया गया कि इस टूर्नामेंट में अंडर 14 बालक एवं बालिकाओं के सिंगल्स एवम डबल्स ,मेंस एवं वूमेंस ओपन सिंगल्स एवम डबल्स, मिक्स डबल्स की स्पर्धा आयोजित की जा रही है, जिसमें बस्तर संभाग ,रायपुर संभाग ,बिलासपुर संभाग सहित सभी क्लबों और संस्थाओ के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।