रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में आज तड़के भीषण हादसा हो गया है। इस हादसे में कार सवार तीन युवक चपेट में आए हैं, जिसमें से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई है, तो दो अन्य बुरी तरह से झूलस गए हैं।
बताया जा रहा है कि हादसा तेलीबांधा इलाके के अवंति विहार मोड़ के पास हुआ है। कार में तीन लोग सवार थे और रफ्तार अनियंत्रित थी। इसी दौरान कार पहले एक मवेशी से टकराई, जिसके बाद कार पेड़ से टकराकर एक सब्जी दुकान में घुस गई और उसमें आग लग गई। इस बीच कार में बैठे तीनों जख्मी हो गए थे। वे कार से निकल पाते, इससे पहले कार में आग लग गई और तीनों झूलस गए। जिसमें से एक की मौत हो गई है। कार में सवार 2 अन्य लोगों को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
आशंका व्यक्त की जा रही है कि कार में सवार तीनों युवकों ने शराब का सेवन किया था। तीनों युवकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्राथमिक जानकारी जो सामने आई है, उसके मुताबिक कार रायपुर पासिंग है। तीनों युवक कहां से आ रहे थे, कहां जा रहे थे, पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है, वहीं कार से मिली जानकारी के आधार पर शिनाख्ती का प्रयास जारी है।