रायपुर। छत्तीसगढ़ में 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक तीन दिवसीय आदिवासी महोत्सव का आयोजन छत्तीसगढ़ सरकार ने किया है। इसमें शामिल होने के लिए देश और विदेश के आदिवासी समुदाय को न्योता भेजा गया था। आज छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले आदिवासी महोत्सव में शामिल होने के लिए नाइजीरिया से आदिवासियों का एक जत्था राजधानी रायपुर पहुंच गया है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ आदिवासी बाहुल्य राज्यों में से एक है। छत्तीसगढ़ में ही पहाड़ी कोरवा जनजाति समुदाय निवासरत है, जिन्हें भारत के राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र भी कहा जाता है। राष्ट्रपति द्वारा संरक्षित इस समुदाय के अलावा छत्तीसगढ़ में विभिन्न जनजातियां निवासरत हैं, जिसके चलते छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने प्रदेश में आदिवासी महोत्सव का आयोजन शुरु किया है।
आज आदिवासी कलाओं से परिपूर्ण नाइजीरियन आदिवासी समुदाय का जत्था स्वामी विवेकानंद विमानतल पर पहुंचा। उनके स्वागत के लिए प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत सिंह भगत एयरपोर्ट पहुंचे थे। बता दें कि प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत खुद भी आदिवासी समुदाय से आते हैं।