कोरबा। शहर के निहारिका क्षेत्र स्थित एक होटल के सामने खड़ी कार का शीशा तोड़कर सोना के करीब एक किलो जेवर झुमका—फुल्ली की उठाईगीरी कर लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि विनायक रीजेंसी में रायपुर के सर्राफा व्यापारी अकांश धमेचा सोमवार की रात को यहां एक होटल में ठहरे थे। उनकी कार होटल के बाहर खड़ी थी।
इसमें करीब सोना के करीब एक किलो जेवर झुमका—फुल्ली रखा था। सर्राफा व्यापारी के अनुसार वह कोरबा में स्वर्णकारों को यह जेवर देने आए थे। सुरक्षा की दृष्टि से उन्होंने जेवर रात को गाड़ी में ही छोड़ दिया था। इस बीच बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर सोने के जेवरों की चोरी कर ली। सुबह इस घटना की जानकारी हुई और व्यापारी ने इसकी रिपोर्ट रामपुर पुलिस चौकी में दर्ज कराई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, सीएसपी योगेश साहू और अन्य पुलिस अधिकारी होटल पहुंचे। काफी देर तक व्यापारी से पूछताछ करने के बाद पुलिस अधीक्षक वापस लौट गए। शेष अधिकारी अभी चोरी के इस मामले की जांच कर रहे हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज खंगाला जा रहा है ताकि बदमाशों का सुराग मिल सके। घटना रात करीब दो से तीन बजे के बीच की बताई जा रही।