श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर के दो मेडिकल कॉलेजों के छात्रों, वार्डन और प्रबंधन से जुड़े लोगों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया है। ये मामला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप मैच के बाद ‘भारत विरोधी नारे’ लगाने और ‘पाकिस्तान की जीत का जश्न’ मनाने के आरोप में दर्ज किया गया है। भारत-पाकिस्तान का मैच रविवार को खेला गया था।
पुलिस के अनुसार श्रीनगर के सौरा में शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) और करण नगर में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के छात्रावासों के छात्रों सहित कुछ लोगों ने पाकिस्तान की जीत पर ‘पटाखे फोड़े, डांस किया और भारत विरोधी नारे लगाए।’ पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत को 10 विकेट से हार मिली थी।
ALSO READ : तेज रफ़्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा, एक की दर्दनाक मौत, एक गंभीर
SKIMS के मेडिकल छात्रों और छात्रावास के कर्मचारियों पर UAPA की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसमें जेल की अवधि पांच से सात साल तक बढ़ाई जा सकती है। साथ ही धारा 505 (झूठी और शरारती खबर फैलाना जिसका उद्देश्य परेशान करना, सार्वजनिक शांति भंग करना) भी जोड़ी गई है जिसमें तीन साल जेल तक का प्रवाधन है।
जीएमसी के छात्रों और कर्मचारियों पर भी कथित तौर पर ‘डांस करने और पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने’ के लिए ऐसी ही धाराएं लगाई गई हैं। इस घटना के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर आए हैं, जिन्हें मोबाइल कैमरे से शूट किया गया था।
They are MBBS and PG students of SKIMS Medical college Srinagar, Kashmir .They are celebrating the victory of Paki$tan over India.Shame on Traitor$ and we are Facing this behaviour of Mu$lims of Kashmir since College Time .They are persuing free MBBS degree from GoI. pic.twitter.com/Wvv5AegBWb
— Dr.Monika Langeh (@drmonika_langeh) October 24, 2021
Meet Ms Arifa, MBBS, 2017 Batch, Government Medical college, Srinagar.
We are proud of you Arifa for shattering all myth about oppression of freedom of expression in Kashmir.
Ms Arifa can be seen standing on a table and singing the Pak National Anthem while waving her jacket.. pic.twitter.com/MqsZYKeX9P
— Counter Propaganda Division (@CounterDivision) October 25, 2021
पाकिस्तान की जीत का जश्न, आरोपियों की पहचान नहीं हुई
पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों एफआईआर में किसी का नाम शामिल नहीं किया गया है और आरोपियों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
माना जा रहा है कि पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए हॉस्टल परिसर में मोबाइल फोन के वीडियो और सीसीटीवी फुटेज को खंगाल सकती है।
कश्मीर के कुछ और हिस्सों से ऐसी खबरें आई हैं जिसमें पाकिस्तान के जीत का जश्न मनाया गया। वहीं इस पूरे मामले के बीच पी़डीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को सवाल उठाया कि अगर कश्मीरी पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाते हैं तो इसमें गलत क्या है।