रिपोर्टर:- दीनदयाल शर्मा, सक्ती
सक्ती। महिलाओं को सशक्त आत्मनिर्भर बनाने हेतु स्व सहायता कार्यक्रम के तहत अग्रणी संकुल संगठन कलस्टर के तहत जेठा पोरथा पासिद सहित 25 गांवों की महिलाओं के द्वारा सक्ती ब्लाक के तहसील परिसर में दिपावली स्पेशल स्टाल लगाया गया है। जिसमें लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां,लक्ष्मी पूजन की सामग्री, दीया बाती, झाड़ू, मिठाईयां एंव गृह सज्जा के आकर्षक समान वाजिब दामों में बेची जा रही हैं। एसडीएम मैडम रेना जमील ने वहां पहुंच कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नया नारा वोकल फॉर लोकल का महत्व समझाते हुए कहा लोकल समान जो इन्होंने अपने हाथों से बनाया है उसे खरीदें।
स्व सहायता समूह से जुड़ी भुवनेश्वरी साहू, मीना साहू, बिंदु साहू, अनसूया राठौर, मारुति सोनी, नर्सरी राठौर, गिरिजा राठौर ,ज्योति साहू सहित वहां उपस्थित गांवों से आईं महिलाओं ने एसडीएम मैडम को अपने हाथों से बनाए बेंसन का लड्डू खिलाया। एसडीएम मैडम ने स्व सहायता समूह की स्टाल मे पहुची सभी महिलाओं का उत्साह बढाते हुए लोगों से उनके हाथों से बनाए ग्रामीण समानों को खरीद वोकल फॉर लोकल का मंत्र को सही मायनों में सार्थक करने की बात कही।