रायपुर। हाल ही में राजधानी रायपुर पहुँचे प्रसिद्ध यूट्यूबर देवराज पटेल (#दिलसेबुरालगताहै) फेम का एक और नया वीडियो वायरल हो रहा है । इस वीडियो में देवराज एक फल वाले से इस महंगाई के जमाने में ₹20 का अनार मांगते हैं बदले में फलवाला उनकी पिटाई कर देता है ।
इस पिटाई के बाद इस वीडियो के माध्यम से जानिए की देवराज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ क्यों करने लगते हैं।
देखिए वीडियो –
दरअसल वीडियो के माध्यम से देवराज सीएम भूपेश बघेल द्वारा लोगों को सस्ती दरों पर दवाईयां उपलब्ध कराने शुरू की गई योजना से प्रभावित हैं और उन्होंने इसकी तारीफ में यह वीडियो बनाया है। जहाँ वह यह बात बताना चाहते हैं की इस महंगाई के समय में इंसान के लिए बेहद जरूरी दवाइयों के आसमान छूते दाम के बीच प्रदेश सरकार के द्वारा यह महत्वपूर्ण योजना से लोगों को लाभ और सुविधा मिल सके।
बताते चलें की श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना को पहले ही दिन विभिन्न नगरीय निकायों में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विगत 20 अक्टूबर को प्रदेश भर में 94 मेडिकल स्टोर्स का वर्चुअल शुभारंभ किया. जिससे भिलाई नगर निगम क्षेत्र में तीन, दुर्ग, भिलाई-चरोदा, राजनांदगांव, जगदलपुर, रायगढ़ और कोरबा नगर निगम में दो-दो स्टोर्स के साथ ही कोण्डागांव, केशकाल, फरसगांव, नारायणपुर, कांकेर, कोंटा, भैरमगढ़, भोपालपट्नम, सुकमा, दोरनापाल, बीजापुर, रामानुजगंज, बगीचा, प्रतापपुर, जशपुर नगर तथा बलरामपुर जैसे कस्बाई क्षेत्रों में संचालित इन दवा दुकानों से लोगों को बहुत कम कीमत पर दवाईयां मिल रही हैं.