गांजा तस्करों द्वारा पत्थलगांव में भीड़ को रौंदने की घटना के बाद से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नशे के कारोबारियों की रीढ़ तोड़ने का टास्क पुलिस को दे दिया है। इस टास्क को पूरा करने के लिए ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रास्ते यूपी,बिहार,दिल्ली तक जाने वाली सड़क पर पुलिस बैठ गई है।
अलग-अलग कार्रवाई में जशपुर के तपकरा थाना और दोकडा चौकी क्षेत्र में गांजे की बड़ी खेप पकड़ाई है। ओडिशा – छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित लावाकेरा पुलिस बेरियर पर बीती रात एक स्कोडा कार की तलाशी में 57 किलो गांजा बरामद हुआ है। जिसे तस्करी कर रहे 3 लोग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। दूसरी कार्रवाई में दोकडा क्षेत्र में एक बाइक से 37 किलो गांजे की तस्करी पकड़ी गई है और तस्कर धनेश्वर यादव पुलिस कस्टडी में है।
पुलिस के मुताबिक नशे के कारोबारियों के लिए जशपुर की जमीन का उपयोग करने नहीं दिया जाएगा। नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। ओडिशा की ओर से आने वाली संदिग्ध गाड़ियों पर चौबीसों घण्टे हमारी नजर है। जिले के सभी थानों,चौकियों में गांजा, शराब जैसी नशीली चीजें बेचनेवालो पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसमें जनसहयोग भी मिल रहा है।
लावाकेरा पुलिस बेरियर में भी हुई थी कार्रवाई
थाना प्रभारी एल.आर.चौहान ने बताया कि गांजा की तस्करी के लगातार हो रहे मामलों को देखते हुये एसपी जशपुर विजय अग्रवाल के निर्देश पर बुधवार को तपकरा थाना क्षेत्र के लवाकेरा अंतरराज्यीय बेरियर में तपकरा पुलिस की टीम वाहनों के जांच-पड़ताल में लगी हुई थी। इसी दौरान ओडिसा की ओर से आ रही स्कोडा औरा कार क्रमांक UP 16 CC 1503 को जांच के लिए रोका। कार की तलाशी लिए जाने पर पुलिस को कार के अंदर छिपा कर रखा गया 57 किलो गांजा मिला।