बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चंद घंटे के भीतर ही अपहरण केस का खुलासा किया है। 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय बालक हिमालय पांडे अपने ट्यूशन के लिए निकला था। इसके बाद ट्यूशन से घर नहीं पहुँचा। काफी देर बाद भी जब बालक अपने घर नहीं पहुंचा तो बच्चे के पिता ने टीचर से सम्पर्क किया। तब टीचर ने बताया कि हिमालया वापस 11 बजे ही वापस चला गया है। जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी दौरान किडनैपर ने कॉल करके 10 लाख की फिरौती की मांग की। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने बतया की मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने एक टीम का गठन किया और जाँच शुरू कर दी। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल निकलवाया गया। तभी पुलिस को इनपुट मिला जिस फ़ोन से फिरौती की मांग की गयी है वह उसी के गांव का है। जिसके बाद मोबाइल की ट्रेसिंग कर पुलिस सकरी के पास सैदा गॉव के सुने मकान में बच्चे को रखने का इनपुट मिला। इसके बाद पुलिस ने मकान की घेराबंदी कर बालक को वहां से निकाल लिया गया। किडनैपर्स ने बच्चे को फ़ोन दिलाने का लालच देकर एवं अन्य आरोपियों ने चाकू दिखाकर बंधक बना लिया था।