बिलासपुर। सिम्स अस्पताल के जूनियर डॉक्टर को आज एक सीनियर डॉक्टर ने थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद सभी जूनियर डॉक्टर सैकड़ों की संख्या में मुख्य गेट के बाहर आ गए। और मेन गेट पर ही हड़ताल कर दी। फिलहाल डीन के द्वारा मामले की जांच करवाने का आश्वशन देने पर सभी जूनियर डॉक्टर अपने अपने काम पर लौट गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, आपातकालीन वार्ड में आज ड्यूटी पर तैनात जूनियर डॉक्टर रोहित मोहरना को सर्जरी विभाग के सीनियर डॉक्टर केएन चौधरी ने निर्देशित किया कि एक मरीज को टिटेनस का इंजेक्शन लगा कर वार्ड में भर्ती करा दो। जूनियर डॉक्टर ने सीनियर के निर्देशों के मद्देनजर इंजेक्शन तो लगा दिया पर इसका उल्लेख इलाज की फाइल में करना भूल गए। इस बात से नाराज सीनियर डॉक्टर गुस्से में आकर जूनियर डॉक्टर रोहित मोहरना को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया।
इधर जैसे ही इस घटना की जानकारी जूनियर डॉक्टरों तक पहुंची तो सभी नाराजगी जताते हुए काम बन्द कर मेन गेट में जमा हो गए और सीनियर डॉक्टर के खिलाफ डीन से शिकायत करते हुए जाँच करवाने की मांग करने लगे। इसके बाद डीन केके सहारे जूनियर डॉक्टरों के पास पहुंचे और इस मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद सभी जूनियर डॉक्टर अपने अपने काम पर लौट गए है।