JioPhone Next Launch: किफयती स्मार्टफोन JioPhone Next की लॉन्च डेट को लेकर लंबे वक्त से सस्पेंस बरकरार है। हालांकि अब Google के सीईओ Sundar Pichai ने मुकेश अंबानी के ड्रीम प्रोजेक्ट JioPhone Next स्मार्टफोन की लान्चिंग डेट को कंफर्म कर दिया है। सुंदर पिचाई ने बताया कि JioPhone Next स्मार्टफोन को दीवाली तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि JioPhone Next लोकलाइज्ड क्षमताओं से लैस होगा। Alphabet कंपनी ने सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि Google ने Reliance के साथ मिलकर मेड इन इंडिया अफोर्डेबल स्मार्टफोन बनाने का काम किया है.
पिचाई ने कहा कि भारत में कोविड-19 से काफी प्रभावित रहा है। लेकिन इसी दौरान फीचर फोन से स्मार्टफोन में शिफ्ट होने वाले ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। ऐसे में फीचर फोन से स्मार्टफोन में शिफ्ट होने वाले ग्राहकों के लिए JioPhone Next एक शानदार स्मार्टफोन साबित होने जा रहा है। यह पहली बार इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए संभावनाओं के नये द्वार खोलने का काम करेगा। ऐसे में JioPhone Next की लॉन्चिंग मील का पत्थर साबित होने जा रही है। यह भारत में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का गवाह बनेगा। यह भारत में अगले 3 से 4 साल तक असर डालेगा। JioPhone Next के लिए भारत ही नहीं बल्कि एशिया पैसेफिक एक बड़ा मार्केट होगा।
JioPhone की संभावित कीमत
JioPhone Next की कीमत 5000 रुपये से कम होगी। रिपोर्ट्स की मानें, तो JioPhone को 3,499 रुपये में लॉन्च किया जाएगा