भोपाल। प्रदेश कांग्रेस का एक नवम्बर से सदस्यता अभियान शुरू हो रहा है। इसको लेकर पार्टी की तैयारी शुरू कर दी गई है। सदस्यता को लेकर बड़े बदलाव भी किये गए है। जिसके तहत बेदाग छवि वाले लोगो को ही पार्टी अपने कुनबे में शामिल करेगा। शराब या अन्य नशीले पेय पदार्थों का सेवन करने वालो को कांग्रेस की सदस्यता नही मिलेगी। सदस्यता लेने वालों को यह घोषणा करना होगा कि वह मादक पेयों कर नशीले पदार्थों से दूर रहेंगे इसके साथ ही यह घोषणा भी बताना होगा कि उसके पास कानूनी सिमा से अधिक अधिक की संपत्ति नही है।
ALSO READ : BOLLYWOOD NEWS : कौन है बंटी की नई बबली, जिसका इस पूर्व CM से है नाता
कांग्रेस द्वारा निर्धारित की गई गाइड लाइन के तहत सदस्यता ग्रहण करने वालो को यह बताना होगा की वह न तो सामाजिक भेदभाव करता है। और न ही किसी भी रूप में इसे अमल में लाता है। बल्कि इसे मिटाने के लिए काम करता है धर्म जाती के भेदभाव रहित एक सूत्र में बंधे समाज मे विश्वास रखने के वचन भी जरूरी होगा। 18 वर्ष से कम वालो को कांग्रेस की सदस्यता नही मिलेगी।