नई दिल्ली। मेडिकल साइंस ने एक और अनोखा अविष्कार किया है। हालांकि यह एक सतत प्रक्रिया है, जिसके चलते दवाईयों के साथ साथ बहुत से उपकरण की खोज जारी है। हाल ही में मलेशिया के एक गाइनेकोलॉजिस्ट ने दुनिया के पहले यूनिसेक्स कंडोम का अविष्कार किया है। इस कंडोम को महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते है। इसकी खासियत ये है कि यह चोट और घाव की ड्रेसिंग में काम आने वाली मेडिकल ग्रेड मटेरियल बनाया गया है। इसी साल दिसंबर महीने में इसे बाजार में लाया जाएगा।
मलेशियन कंपनी ट्विन कैटेलिस्ट के गाइनेकोलॉजिस्ट जॉन तांग इंग चिन ने इस यूनीसेक्स कंडोम को लेकर कहा कि एक आम कंडोम की तरह ही है, बस इसमें एक चिपकने वाली कवरिंग है। यह कवरिंग महिलाओं के वेजाइना (Vagina) या पुरुषों के पेनिस (Penis) से चिपक जाती है। इससे दोनों को ही एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन यानी ज्यादा सुरक्षा मिलती है।
Malaysian gynaecologist creates 'world's first unisex condom' https://t.co/tzAefxBGCp pic.twitter.com/H4SaBjZ5C0
— Reuters (@Reuters) October 28, 2021
उन्होनें कहा कि इसे लेकर कई क्लीनिकल ट्रायल किया गया। इसके साथ ही कई लोगों में इसकी टेस्टिंग भी की गई। उन्होने कहा कि इसी साल दिसंबर महीने में इसे बाजार में लाया जाएगा। जॉन ने कहा कि हम वॉन्डालीफ यूनिसेक्स कंडोम (Wondaleaf Unisex Condom) की क्षमता और भरोसे को लेकर 100 फीसदी पुख्ता हैं। यह जन्मदर को बढ़ने से रोकने के लिए बेहतरीन कॉन्ट्रासेप्टिव है। इससे अनचाही प्रिगनेंसी रुकेगी साथ ही सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजिसेस भी थमेंगी। इसकी कीमत महज 271 रुपये रखी गई है।
बता दें कि मलेशिया में आमतौर पर एक दर्जन कंडोम के पैकेट की कीमत 20 से 40 रिंगिट होती है। यानी 362 रुपये से लेकर 723 रुपये तक होती है।