रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से पांच दिवसीय महोत्सव का आगाज हो गया है। इन पांच दिनों में शुरु के तीन दिन राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव के लिए होगा, 31 अक्टूबर को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती के नाम होगा, तो 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस मनाया जाएगा।
आज इस महोत्सव के भव्य शुभारंभ के लिए बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रायपुर पहुंच चुके हैं। उनके साथ इस महोत्सव की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। आने वाले प्रत्येक दिन के लिए अतिथियों की सूची बनाई जा चुकी है।
राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्वागत प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने की, तो उनके साथ प्रदेश के उद्योग मंत्री कवासी लखमा भी मौजूद रहे।
झारखंड के सीएम सोरेन ने छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव को लेकर भूपेश सरकार की सोच और जज्बे की जमकर तारीफ की। सीएम सोरेन ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासियों के सपनों को साकार करने में अह्म भूमिका का निर्वहन किया है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।
इसके साथ ही सीएम सोरेन ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार का है, वहां पर जनविरोधी नीतियां चल रही हैं, तो जहां पर भाजपा विपक्ष में बैठी है केवल कामों में अड़चन पैदा करना जानती है।