नई दिल्ली : भारत के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गोवा यात्रा के दौरान एक भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने भाजपा को लेकर जो भविष्यवाणी की है, उसके बाद सियासी गलियारे में जोरदार हलचल मच गई है। देश की सियासत में फैली इस सरगर्मी के बाद राहुल गांधी सहित देश के कई राजनेताओं की धड़कने भी बढ़ गई हैं।
प्रशांत किशोर ने अपनी भविष्यवाणी में कहा है कि आने वाले कई दशकों तक भारतीय राजनीति में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शक्तिशाली बनी रहेगी। इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आईपीएसी) के चीफ ने आगे कहा कि भाजपा को हराने के लिए कई दशकों तक लड़ना होगा। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी मोदी को सत्ता से हटाने के भ्रम में न रहें।
विदित है कि इसी साल मई में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान भी चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा था कि बंगाल में भाजपा नए तरीके से उदय होगा। जिसके बाद से लेकर परिणाम तक सियासी गलियारे में सरगर्मी बढ़ी रही। हालांकि, उनके इस बयान के बाद पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को जबरदस्त फायदा मिला और ममता बनर्जी की सरकार सत्ता में लौट आई, लेकिन भाजपा ने पश्चिम बंगाल में खुद को साबित कर दिखाया।
कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि शायद उन्हें लगता है कि बस, यही वह समय है, जब लोग उन्हें (नरेंद्र मोदी) सत्ता से फेंक देंगे, लेकिन ऐसा नहीं होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक आप जब तक आप उनकी (मोदी की) ताकत को जांच नहीं लेंगे, समझ नहीं लेंगे और उसे संज्ञान में नहीं लेंगे, तब तक आप उन्हें हराने के लिए कभी भी काउंटर नहीं कर पाएंगे।