छत्तीसगढ़ में कुम्हार समाज के बीच अच्छे पहचान बना चुके जशपुर जिले के शिवम बेहरा को सर्व कुम्हार समाज प्रदेश टीम में उपाध्यक्ष का दायित्व देते हुए संगठन ने बड़ी जिम्मेदारी दी है । शिवम बेहरा जशपुर जिले के कुनकुरी स्थित रनपुर गांव के हैं और समाज और धार्मिक कार्य में छोटे से ही हमेशा आगे रहते हैं। पहले शिवम बेहरा को जशपुर जिलाध्यक्ष फिर संभाग में उपाध्यक्ष फिर प्रदेश मीडिया प्रभारी के बाद अब उपाध्यक्ष का कमान सौंपा है।
शिवम बेहरा के द्वारा समाज के लिए कई जगहों पर अहम बैठक लेकर समाज के लोगों को शासन की योजनाओं को विस्तार से बता कर कुम्हारों के उत्थान के लिए सरकार में गठित माटीकला बोर्ड में अपना पंजीयन करवाने को कहा जिसमें बोर्ड के द्वारा हितग्राहियों को कई सुविधायें उपलब्ध कराती है । साथ ही प्रदेश में समाज को एकत्रित कर एक साथ संगठन दिखाने को कहा है यह भी कहा कि बिना संगठन के कोई भी कार्य सुचारू रूप से सम्पन नहीं होती इसके लिये समाज मे एकता की जरूरत है।
छत्तीसगढ़ में एक सर्वे के अनुसार कुम्हारों की संख्या बीस लाख के पार है और कुम्हार कई फिरके में अब तक बंटे हुए हैं उनको एक होने की आवश्यकता है । समाज के लोगो ने रायपुर में शिवम बेहरा की जोरदार स्वागत करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना कर समाज को एक नई दिशा की ओर ले जाने का आशीर्वाद दिया शिवम बेहरा ने सबका धन्यवाद करते हुए आभार जताया ।