रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ चरम की ओर तेजी से बढ़ रहा है। पुलिस की व्यस्तता का गंभीर नतीजा आम शहरियों को भुगतना पड़ रहा है। आलम यह है कि बदमाश अब बेखौफ होकर अपनी घटिया हरकतों का वीडियो बनाकर, अपने नाम का दहशत फैलाने की साजिश करने लगे हैं और वीडियो वायरल कर रहे हैं। गौर करने वाली बात है कि यह सब मुंबई की तर्ज पर हो रहा है। 80 और 90 के दशक में मुंबई में भी इस तरह की वारदातें हुआ करती थीं, जो एक समय अंतराल के बाद मुंबई पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई थी। हालांकि उनका खात्मा भी हो चुका है।
ताजा मामला राजधानी के बैरन बाजार इलाके से सामने आया है, जहां पर करीब आधा दर्जन बदमाशों ने एक युवक को घेर लिया, उसे गली—गली दौड़ाया और उसकी पिटाई की। इस पूरी वारदात का वीडियो भी बदमाशों ने बनाया और वायरल कर दिया। दो राय नहीं कि यह गैंगवार ही था, लेकिन सवाल यह है कि राजधानी में बदमाशों के गैंग को आखिर किसकी सरपरस्ती मिल रही है, किसके दम पर वे इतने बेखौफ हो गए हैं कि अपनी घटिया करतुत का वीडियो भी वायरल करने लगे हैं। सीधे तौर पर यह राजधानी पुलिस को चुनौती है।
जो वीडियो सामने आया है, उसमें शामिल लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। इस पूरे मामले को लेकर कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस का दावा है कि वायरल वीडियो में शामिल लोगों की पहचान में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। उसके बाद गैंगवार करने वालों की भी जमकर खातिरदारी करने का दावा पुलिस ने किया है।