Anti Aging Water: चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए महिलाएं अलग-अलग तरह की चीजों का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन कई बार इन चीजों के इस्तेमाल के चेहरे पर कोई फर्क नहीं पड़ता. ऐसे में आप अपने किचन में मौजूद कुछ चीजों को स्किन केयर में इस्तेमाल कर सकते हैं. भारत में कई तरह के मसालों का इस्तेमाल किया जाता है जो सेहत के साथ ही स्किन के लिए भी फायदेमंद होते हैं. दालचीनी और चक्रफूल का इस्तेमाल खाने में किया जाता है इसका स्वाद काफी अच्छा होता है. साथ ही स्किन के लिए भी दालचीनी और चक्रफूल काफी फायदेमंद होता है. इनके इस्तेमाल से पिंपल, ड्राई स्किन, झाईयां, झुर्रियां जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. ऐसे में आज हम आपको दालचीनी एंटी एजिंग वॉटर बनाने व इस्तेमाल करना का तरीका बता रहे हैं।
चक्रफूल- 3
दालचीनी- 1 इंच
पानी- 500 मिलीलीटर
इस तरह से बनाएं एंटी-एजिंग वॉटर
– सबसे पहले पैन में तीनों चीजें डालें.
. इसे धीमी आंच पर उबालने दें.
. पानी का रंग चेंज होने पर इसे गैस से उतार लें.
. अब इस पानी को ठंडा होने के लिए दें.
. ठंडा होने के बाद इसे बोतल में भरकर कर फ्रिज में रख दें.
. आपका एंटी एजिंग फेस वॉटर बनकर तैयार है.
एंटी-एजिंग वॉटर लगाने का तरीका
इसे इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को साफ कर लें. अब कॉटन पर दालचीनी वॉटर लगाकर चेहरे व गर्दन पर लगाएं. इसे रातभर लगा रहने दें. सुबह नॉर्मल पानी से धो लें