रायपुर। इस साल दिवाली पर्व नवंबर के पहले सप्ताह में ही पड़ रहा है। धनतेरस जहां 2 नवंबर को है, तो लक्ष्मी पूजा 4 नवंबर को और भाईदूज 6 नवंबर को पड़ेगा। धनतेरस के लिए विद्वानों का मत है कि इस बार त्रियोग में होने की वजह से सुबह से रात तक शुभ मुहूर्त में खरीदारी की जा सकती है। इस बार किसी विशेष मुर्हूत का इंतजार लोगों को करने की आवश्यकता नहीं है।
दिवाली को लेकर लोगों को अब इंतजार नहीं हो रहा है। राजधानी से लेकर प्रदेश के हर हिस्से में त्यौहार को लेकर तैयारियों जोरों पर हैं, साफ—सफाई के साथ ही नई साज सज्जा में लोग काफी व्यस्त हैं। कोरोना की वजह से बीते साल लोगों की दिवाली असामान्य हो गई थी।
इस बीच बड़ी खबर मौसम विभाग ने दी है कि धनतेरस से लेकर लक्ष्मी पूजा के दौरान प्रदेश में घनघोर बारिश की संभावना है। प्रदेश के पांचों संभाग में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है, तो रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में हल्की और मध्यम बारिश अपेक्षित है।
इसके अलावा राज्य सरकार ने प्रदेश में प्रदूषण और वायरस को ध्यान में रखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश का पालन करते हुए केवल दो घंटों की आतिशबाजी की अनुमति दी है। रात 8 से 10 बजे के बीच ही पटाखे चलाए जा सकते हैं, इसके बाद पटाखा जलाने पर दंडात्मक कार्रवाई का प्रावधान भी रखा गया है।