राजनंदगांव। जिले के घुमका थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते 27 अक्टूबर को हुए दंपत्ति के हत्या के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मजदूरी भुगतान के विवाद के चलते पति और पत्नी को मौत के घाट उतारा था।
बता दें कि बीते 27 अक्टूबर को राजनांदगांव जिले के घुमका थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सलोनी खार में मूलता हरियाणा निवासी महावीर जाट और उसकी पत्नी मीनाक्षी जाट की अज्ञात लोगों के द्वारा हत्या कर दी गई थी। जिसके आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस को मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने इस हत्या के आरोप में पचपेड़ी शीतला पारा भिलाई निवासी 25 वर्षीय महेंद्र यादव और राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ मोहरा निवासी 18 वर्षीय लोकेश उईके को गिरफ्तार किया है।
पत्नी से किया विवाद, फिर कर दी दोनों की हत्या
पकड़े गए आरोपी महेंद्र यादव ने पुलिस को बताया कि वह महावीर जाट के पास उसके खेतों में काम करता था 7000 प्रति माह के हिसाब से 5 महीने का 35000 रूपये महावीर ने उसे नहीं दिया था। बीते 18 अक्टूबर को वहां पैसे लेने उसके फार्म हाउस गया था लेकिन वहां कोई नहीं मिला, तो उसके ट्रैक्टर को चोरी करके नागपुरा में छोड़कर वापस राजनांदगांव आ गया था। इसके बाद फिर रुपए लेने 27 अक्टूबर की रात वह अपने दोस्त लोकेश उनके के साथ उसके फार्म हाउस गया था। इस बीच उसकी पत्नी से विवाद हो गया और उन्होंने उसकी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद घर पर जैसे ही महावीर पहुंचा तो उसके सिर पर वार कर उसे भी मौत के घाट उतार दिया।
राजनंदगांव पुलिस अधीक्षक डी श्रवण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मजदूरी भुगतान के रुपए नहीं देने की वजह से आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दोनों पति-पत्नी की हत्या की है।
जब्त सामान
आरोपियों ने विवाद होने पर सबसे पहले स्प्रिंकलर पाइप से मीनाक्षी जाट को मारा और इसके बाद महावीर जाट की हत्या कर दी। वहीं दोनों की हत्या करने के बाद दोनों आरोपियों ने महावीर जाट के 5 नग एटीएम कार्ड, 2 नग मोबाइल फोन, सोने और चांदी के आभूषण, 11300 नगद लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने अपनी साईबर टीम की मदद से 30 घंटे के भीतर ही आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की और हत्या में प्रयुक्त स्प्रिंकलर राड को बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।