बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षा के स्तर को ना केवल सुधारने, बल्कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की दिशा में सरकार कई बड़े प्रयास कर रही है। प्रदेश में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तर्ज पर शासन स्तर पर अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए करोड़ों खर्च कर नया स्वरूप दिया गया है। पर छग के स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों का जो स्तर है, वह आज भी नहीं सुधर पाया है।
सरकार हर साल नियमित पगार में इजाफा कर रही है, आज शिक्षकों को 50 हजार रुपए से ज्यादा मासिक वेतन मिल रहा है। इन पैसों से अपने स्तर को सुधारने की बजाय, कुछ शिक्षक इस सम्मानजनक और पूजनीय शब्द को कलंकित करने से नहीं चुकते। शिक्षा के मंदिर को अपमानित करने में भी ऐसे लोगों को किसी तरह का गुरेज नहीं होता है।
ताजा मामला मस्तूरी के कोकड़ी प्राथमिक शाला का है, जहां पर एक शिक्षक नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचता है। उस शिक्षक का नाम लोकपाल मधुकर बताया जा रहा है। जो वीडियो वायरल हुई है, उसमें वह कक्षा के भीतर बच्चों से जहां गाली—गलौज कर रहा है, तो फटकार कर कक्षा से भी बाहर निकाल दिया।
शिक्षक लोकपाल मधुकर इस बुरी कदर नशे में है, कि उसे लोगों से तमीज से बात करते भी नहीं बन रहा है। तो वहीं छात्र-छात्राओं के सामने ही गंदी-गंदी गालियों का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहा है, इस वजह से वीडियो को म्यूट कर दिया गया है।.