रायपुर। बीते दो दिनों से पूरी राजधानी के साथ पूरा प्रदेश ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ के समागम में डूबा हुआ है। आज इस महा उत्सव का तीसरा और अंतिम दिन है। रात 8 बजे इस महोत्सव के समापन की घोषणा के साथ ही पुरस्कार वितरण होगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
विदित है कि इस ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ में विश्व के 7 देशों से तो भारत के 33 राज्यों में जिसमें 6 केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल हैं, के सैकड़ों आदिवासी नर्तक दलों ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए प्रदेश में एक खुशनुमा माहौल निर्मित कर दिया है। आज अंतिम दिवस पर जहां कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी, तो देर शाम पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया है।
बीते दो दिनों से ग्रैंड न्यूज अपने पाठकों और दर्शकों को ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ की सुबह से लेकर अंतिम कार्यक्रम की प्रस्तुति का लाभ दिला है। आज अंतिम दिवस भी आप सभी का स्नेह ग्रैंड न्यूज परिवार के साथ होगा, ऐसी हमारी अपेक्षा भी है। इसके साथ ही आप घर बैठे इस विशेष आयोजन का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं।