मुंबई। कन्नड़ और हिन्दी डब कन्नड़ फिल्मों के मशहूर अभिनेता पुनीत राजकुमार के निधन के बाद बॉलीवुड के प्रसिद्ध चरित्र अभिनेता यूसुफ हुसैन का आज सुबह निधन हो गया है। अभिनेता हुसैन 73 वर्ष के थे। बीते कुछ दिनों से वे कोरोना से जंग लड़ रहे थे, लेकिन आज सुबह वे जिंदगी की जंग हार गए। अपने जीवन काल में उन्होंने कई बड़ी हिन्दी फिल्मों में अपने किरदार को जीवंत किया है। उन्होंने ‘धूम—2’, ‘रईस’ और ‘रोड टू संगम’ के अलावा ‘दबंग—3’ में भी काम किया था।
हुसैन के दामाद एवं फिल्मकार हंसल मेहता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उनके ससुर और अभिनेता हुसैन लीलावती अस्पताल में भर्ती थे, वहीं उनका निधन हुआ। मेहता ने ट्विटर पर अपने ससुर के लिए एक भावनात्मक पोस्ट लिखी जिसमें उन्होंने बताया कि हुसैन ने किस प्रकार उन्हें आर्थिक मदद दी थी जब उनकी फिल्म ‘शाहिद’ अटक गई थी।
मेहता ने कहा, ‘ वे मेरे लिए ससुर नहीं बल्कि पिता थे। आज वह चले गए।’ हुसैन ने ‘दबंग 3’, ‘ओ माय गॉड’, ‘आई एम सिंह’ जैसी फिल्मों में काम किया। अभिषेक बच्चन की आगामी फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ के लिए भी उन्होंने शूटिंग की थी।
अभिषेक बच्चन ने हुसैन को श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘हमने कई फिल्मों में काम किया, ‘कुछ ना कहो’ से लेकर ‘बॉब बिस्वास’ तक। वह सौम्य, दयालु और गर्मजोशी से भरे हुए थे। उनके परिवार के प्रति संवदेनाएं।’