रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के यूनियन क्लब में आयोजित अंडर 14 ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट चैंपियनशिप का आज समापन हुआ। छग राज्य टेनिस संघ के तत्वाधान में आयोजित इस टूर्नामेंट में बालिका वर्ग से ओड़िशा की आरना राज ने, तो बालक वर्ग में अथर्वराज बालानी ने विजेता का खिताब जीत लिया है। टूर्नामेंट के समापन पर मुख्य अतिथि छग राज्य ओलंपिक संघ महासचिव व यूनियन क्लब अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
बता दें कि ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट चैंपियनशिप का आयोजन छग राज्य टेनिस संघ के तत्वाधान में यूनियन क्लब रायपुर में 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक किया गया था। आज फायनल मैच खेला गया। बालक वर्ग में फायनल मुकाबला अथर्वराज बालानी और इमोन्न भट्ट के बीच खेला गया। जिसमें अथर्वराज ने इमोन्न को 6—0 और 7—5 से हराया। वहीं बालिका वर्ग में ओड़िसा की आरना राज ने छग की नंदिका अग्रवाल को सीधे सेट में 6-3,7-5 से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया।
आज ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट चैंपियनशिप का फायनल मुकाबला यूनियन क्लब रायपुर में आयोजित किया गया था। फायनल मुकाबले के दौरान सीजीओए महासचिव गुरुचरण सिंह होरा के अलावा छग टेनिस संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अवतार सिंह जुनेजा और रूपेन्द्र चौहान भी उपस्थित रहे। इस मौके पर सीजीओए महासचिव होरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की वजह से प्रदेश में टेनिस उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई दी है।
एजीएम बैठक होस्ट करने का मौका छत्तीसगढ़ को
सीजीओए महासचिव होरा ने बताया कि यह पहली बार है कि एजीएम बैठक होस्ट करने का मौका छत्तीसगढ़ को मिला है, जिसकी अध्यक्षता सीएम बघेल करेंगे। होरा ने बताया कि इस बैठक में भारत भर से खेल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बड़ी बैठक राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाली है।