रायपुर। महंगाई की तेज रफ्तार के बाद भी छत्तीसगढ़ के किसान इस बार ढंग से दिवाली मनाने वाले हैं। वजह, प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने उनके लिए ऐसी तैयारी कर रखी है, ताकि प्रदेश के अन्नदाताओं को किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। खुशहाल धरती को अपनी मेहनत से सींचने वाले अन्नदाताओं को साल के सबसे बड़े त्यौहार के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रखी है।
दअरसल, इस बार राज्योत्सव के अवसर पर यानी एक नवंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य के किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त की राशि देंगे। इस योजना से राज्य के करीब 21 लाख किसानों के बैंक खातों में 1500 करोड़ रुपये पहुंच जाएंगे। योजना के तहत इस बार किसानों को चार किस्तों में कुल 5702 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।
दिवाली से ठीक पहले मिलने वाली इस राशि से किसानों की त्योहार की खुशियां दोगुनी हो जाएगी। योजना के तहत वर्ष 2020 में धान और गन्ना उत्पादक किसानों को राशि दी जा रही है। पहली किस्त के रूप में 1525 करोड़ 97 लाख का भुगतान 21 मई 2021 को और दूसरी किस्त की राशि 1522 करोड़ तीन लाख रुपये का भुगतान 20 अगस्त 2021 को किया जा चुका है।