Ind vs NZ T20 world cup 2021: आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप के 28वें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ दुबई में हो रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टास जीतकर गेंदबाजी चुनी है। ऐसे में खबर लिखे जाने तक भारत ने 3 ओवर 1 विकेट खोकर 12 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर केएल राहुल और रोहित शर्मा हैं।
रोहित नहीं, भारत के लिए ओपनिंग की केएल राहुव व ईशान किशन ने
भारत के लिए इस मैच में रोहित शर्मा ने ओपनिंग नहीं की। उनकी जगह केएल राहुल के साथ ईशान किशन ओपनिंग करने क्रीज पर आए।
टीम इंडिया ने किए दो बदलाव, ईशान व शार्दुल टीम में हुए शामिल
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस अहम मैच के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में ईशान किशन जबकि भुवनेश्वर कुमार की वजह प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया। सूर्यकुमार यादव इंजरी की वजह से इस मैच से बाहर किए गए। वहीं न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया और टिम साइफर्ट की जगह टीम में एडम मिल्ने को शामिल किया गया।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ईशान किशन, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), जेम्स नीशम, डेवोन कानवे, ग्लेन फिलिप्स, एडम मिल्ने (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट।