ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार पांचवें दिन बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही देश भर में तेल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। सरकारी तेल कंपनियों IOC, HPCL और BPCL ने रविवार को पेट्रोल और डीजल के भाव में क्रमश: 35-35 पैसे का इजाफा किया है।
35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 109.34 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। डीजल की कीमत में भी 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई और राष्ट्रीय राजधानी में ईंधन की दर 98.07 रुपये प्रति लीटर हो गई।
इस बीच तेल की आपूर्ति और मांग के मुद्दे पर केंद्र सरकार कई तेल निर्यातक देशों से बातचीत कर रही है, लेकिन कीमतों में तत्काल राहत की कोई संभावना नहीं है। इससे पहले, एक सूत्र ने कहा था कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने हाल ही में प्रमुख तेल उत्पादक देशों के लिए कीमतों, आपूर्ति और तेलों की मांग के मामले पर चिंता जताई थी। कच्चे तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती हैं, इसलिए पेट्रोलियम मंत्रालय ने सऊदी अरब, कुवैत, यूएई, रूस और अन्य जैसे कई देशों के ऊर्जा मंत्रालयों को बुलाया है।
जानिए पेट्रोल-डीज़ल के नए रेट्स
रायपुर में पेट्रोल का दाम 106.63 रुपये जबकि डीजल का दाम 105.96 रुपये प्रति लीटर है।
दिल्ली में पेट्रोल का दाम 109.34 रुपये जबकि डीजल का दाम 98.07 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115.15 रुपये व डीजल की कीमत 106.23 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल का दाम 109.79 रुपये जबकि डीजल का दाम 101.19 रुपये लीटर है।
वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 106.04 रुपये लीटर है तो डीजल 102.25 रुपये लीटर है।
अगले हफ्ते होगी सबसे बड़ी बैठक
दुनिया के 13 तेल उत्पादक देशों का संगठन ओपेक की अगले हफ्ते बड़ी बैठक होने वाली है। माना जा रहा है कि इस बैठक से भारत के लिए अच्छी खबर आ सकती है। इस बैठक में कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने पर फैसला हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो क्रूड की कीमतों में गिरावट की उम्मीद है।
वहीं, दूसरी ओर ईरान भी अमेरिका के साथ अगले हफ्ते से बातचीत शुरू करेगा। ऐसे कच्चे तेल कीमतों पर अगले कुछ दिन दबाव रह सकता है। लिहाजा भारत में रोजाना बढ़ती पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों से कुछ राहत मिल सकती है।
ऐसे पता करें अपने शहर में पेट्रोल-डीज़ल का भाव
पेट्रोल-डीज़ल के खुदरा भाव को हर रोज रिवाइज किया जाता है और इसके बाद सुबह 6 बजे नया भाव जारी हो जाता है। आप अपने घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीज़ल का भाव जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे। शहर कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा।
मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।