डेस्क। पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने से हर आदमी परेशान है। इनके दामों को बढ़ने पर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट और तुलना भी कर रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर कोई कह रहा है कि पेट्रोल और डीजल के दाम शेयर मार्केट जैसे हो गए हैं कभी भी चढ़ जाते हैं और कभी भी उतर जाते हैं। बीते दो दिनों से कवि कुमार विश्वास भी पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।
एक दिन तो उन्होंने ट्वीट करके ये भी लिखा कि कल तो तेल भरवाया था, आज फिर बढ़ गया तो आज का पता नहीं। उसी दिन उन्होंने मनोरंजन के अंदाज में ट्वीट किया। लिखा कि ये दिन के फ़र्स्ट हॉफ में बढ़े हैं ना, सुबह-सुबह थोड़ा ज़्यादा बढ़ते ही हैं। रात को थोड़ा कम बढ़ेंगे। ज़्यादा चिंता मत करो, ज़ोर से दो-चार बार बोलो “भारत माता की जय” काफ़ी आराम पड़ेगा। आज़माया हुआ नुस्ख़ा है, काफ़ी लोगों को आराम हुआ है भारत माता की जय
संडे को भी दिल्ली-नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत अन्य शहरों में में पेट्रोल और डीजल के दामों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत बढ़कर 109.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत बढ़कर 98.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है। नोएडा में पेट्रोल की नई कीमतें 106.12 प्रति लीटर हो गई हैं। जबकि डीजल 98.38 प्रति लीटर बिक रहा है। गाजियाबाद की बात करें तो यहां डीजल 98.18 रुपये प्रतिलीटर और पेट्रोल 105.9 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल 106.53 प्रति लीटर तो डीजल 98.48 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। फरीदाबाद में पेट्रोल 106.51 प्रति लीटर तो डीजल 98.77 रुपये प्रति लीटर है।
देश के महानगरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115.15 रुपये और डीजल की कीमत 106.23 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 109.79 प्रति लीटर और डीजल 101.19 रुपये लीटर तक पहुंच गया है। चेन्नई में पेट्रोल 106.04 रुपये लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 102.25 रुपये लीटर हो गया है। इससे पहले शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में 35-35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था। अक्टूबर महीने में ही पेट्रोल के दामों में 5 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है। पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने का सीधा असर सब्जियों और राशन सामग्री ढोने वाली गाड़ियों पर पड़ रहा है, इस वजह से सब्जियों और फलों के दामों में भी बढ़ोतरी हो रही है।