रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना जो पूरी तरह से शांत पड़ गया था, उसने एक बार फिर फन उठाना शुरु कर दिया है। प्रदेश में कोरोना के इक्का—दुक्का प्रकरण ही सामने आ रहे थे, लेकिन बीते तीन दिनों से कोरोना का आंकड़ा एक बार फिर दहाई को पार करने लगा है। एक दिन पहले दुर्ग में सर्वाधिक प्रकरण सामने आए थे तो रविवार को राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं, वहीं प्रदेश में कुल 32 नए मरीज मिले हैं।
इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा डराने वाली बात यह है कि प्रदेश में कोरोना से मौतों का सिलसिला पूरी तरह से थम गया था, लेकिन प्रदेश के कोरिया जिले में एक 14 वर्षीय बालिका की मौत कोरोना की वजह से हुई है, जो बड़ी चिंता का विषय है।
रविवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार एक ही दिन में कोरोना का संक्रमण डेढ़ गुना बढ़ गया। शनिवार को संक्रमण की रफ्तार 0.17 प्रतिशत थी। वहीं रविवार को जारी रिपोर्ट में संक्रमण दर 0.27 प्रतिशत हो गई। कोरोना के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई।
उल्लेखनीय है कि कल यानी मंगलवार से देश के सबसे बड़े त्यौहार दिवाली की शुरुआत से धनतेरस के साथ होने जा रहा है। लोग दिवाली की खरीदी के लिए जिस तरीके बाजार में नजर आ रहे हैं और संयम तोड़ रहे हैं, लापरवाही की सारी हदों को पार कर रहे हैं, प्रदेश में विकट और विकराल स्थिति को सीधे तौर पर न्योता है। जिसे देखते हुए शासन—प्रशासन ने दिवाली को संयमित रहकर मनाने की अपील की है।