रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नया रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रदेश के पंचायत विभाग में पदस्थ प्यून झंकार भास्कर ने सेक्टर 27 स्थित एक इमारत से कूदकर खुदकुशी कर ली है। इससे पहले उसने आधी रात अपनी 7 वर्षीय बेटी और 3 वर्षीय बेटे के साथ ही पत्नी सुक्रिता भास्कर पर हथौड़े से वार कर खून की नदियां बहा दी। तीनों को मरा जानकर फिर झंकार भास्कर ने खुदकुशी कर ली।
Read More | “राज्योत्सव 2021” के भव्य समारोह का LIVE प्रसारण, आज आपके अपने GRAND NEWS पर
इस खूनी खेल और खुदकुशी के मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। मौके से एक चार पन्नों का सुसाइड नोट बरामद किया गया है। इस सुसाइड नोट में करीब माहभर पहले रेलवे स्टेशन में मिले संतोष कंवर की लाश का जिक्र किया गया है। सुसाइड नोट में झंकार भास्कर ने लिखा है कि ‘मुझे अपने बच्चों को नहीं मारना था, लेकिन बिन माता—पिता के बच्चों का जीवन कैसा होता है, यह जानकर उन्हें मार दिया।’
सुसाइड नोट में संतोष कंवर की मौत का जिक्र है, जिसमें झंकार भास्कर ने लिखा है कि ‘मेरे भाई ने अपनी बीवी की हत्या कर दी, इसमें मेरी गलती क्या है, क्यों उसी बात का ताना बार—बार दिया जाता है। बार—बार खूनी खानदान का ताना दिया जाता है, आज फिर वही हुआ।’
Read More : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर CGOA होरा ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, साथ ही दिया यह खास संदेश
बहरहाल इस खूनी खेल के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। मामले को जांच में ले लिया गया है। जुड़ी हुईं कड़ियों को भी खंगालने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं भास्कर परिवार के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।